सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी क्षेत्र के तालाब की ढाणी, हिंगोटा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर की कथित लापरवाही और अनुशासनहीनता से शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर अमर सिंह मीणा ने विद्यालय को ही ढाबे में तब्दील कर दिया।
शराब के नशे में विद्यालय में उपस्थित थे हेडमास्टर
सूत्रों के अनुसार, हेडमास्टर अमर सिंह मीणा कथित रूप से शराब के नशे में विद्यालय में उपस्थित थे। स्कूल समय के दौरान सभी कक्षाओं पर ताले लगे हुए थे और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही।
विद्यालय की रसोई में पकाए जा रहे थे चिकन और स्पेशल टिक्कड़
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विद्यालय की रसोई में चिकन और स्पेशल टिक्कड़ पकाए जा रहे थे, जबकि यह रसोई छात्रों के मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित होती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का कृत्य न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों और शिक्षा के प्रति घोर असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने इस स्थिति पर आपत्ति जताई और मामला उजागर किया। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने शिक्षा विभाग से तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों के कारण सरकारी स्कूलों की साख पर बट्टा लगता है और बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ता है।
ये भी पढ़ें: जोधपुर में सड़कों पर दौड़ते नजर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जानें क्या है मामला?
उच्च अधिकारियों तक पहुंची मामले की जानकारी
सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुकी है। शिक्षा विभाग ने जांच दल गठित किया है और दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।