राजस्थान में दिसंबर महीने के दो सप्ताह में अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि शेखावाटी में अब दो सप्ताह करीब 25 दिसंबर तक कोल्ड वेव नहीं चलेगी। हालांकि, 25 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। आज भी सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से ज्यादा रहा। इतने तापमान में भी फसलों पर ओस जमी रही।
शेखावाटी के सीकर में आज न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री रहा था। नवंबर महीने की शुरुआत से ही शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे है। सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहता है।
मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब दो सप्ताह तक सर्दी से राहत मिलने का बड़ा कारण यह है कि पहले तो आज 12 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। हालांकि इसका प्रभाव तो कमजोर रहेगा लेकिन इसके प्रभाव से शेखावाटी सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। इससे उत्तरी हवाओं का दबाव कम होगा और सर्दी भी कम पड़ेगी।
इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव जैसे ही खत्म होगा तो 18 दिसंबर से एक बार फिर प्रदेश के मौसम में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी होगी। बादलों की आवाजाही रहने के चलते इस दौरान भी उत्तरी हवाओं का दबाव कम हो जाएगा और सर्दी से राहत मिलेगी। दोनों वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद जब मौसम ड्राई होना शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 25 दिसंबर तक सामान्य सर्दी, क्रिसमस के बाद बढ़ेगी ठंड
ज्यादातर समय मौसम साफ रहेगा तो उत्तरी हवाओं का दबाव एक बार फिर बढ़ेगा। ऐसे में 25 दिसंबर बाद कड़ाके की सर्दी शुरू होगी और उस दौरान यदि प्रदेश के मौसम में कोई भी नया सिस्टम एक्टिव नहीं होता तो तापमान जमाव बिंदु पर या उससे नीचे भी पहुंच सकता है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से अब दो से तीन दिन तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान शीतलहर से भी लोगों को राहत मिलने वाली है।