सिरोही के आबूरोड शहर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला गांजा तस्करी से जुड़ा है, जिसमें 10.45 किलोग्राम गांजा जब्त होने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को दबोचा गया। वहीं, दूसरा मामला इनामी राशि के नाम पर धोखाधड़ी का है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर साढ़े पांच माह पुराने मामले का खुलासा किया।
गांजा तस्करी में दो और आरोपी पकड़े गए
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि गांजा तस्करी मामले में दिनेश पुत्र रमेश कुमार गमेती (ठेफ खजुरिया, थाना मांडवा, जिला उदयपुर) और घरमा पुत्र सवा गमेती (धधमता, कोटड़ा, जिला उदयपुर) को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
यह भी पढ़ें- कोटा-बूंदी रेल परियोजनाओं की समीक्षा: दरा में आरयूबी का काम जल्द शुरू, स्टेशनों पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
इस मामले में इससे पहले तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। बता दें कि 14 अगस्त को रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एक कमांडर जीप से 10.45 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। उस समय गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था और तीन आरोपी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि ये दोनों वांछित चल रहे थे।
इनामी राशि के नाम पर धोखाधड़ी का भंडाफोड़
इसी बीच आबूरोड पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए इनामी राशि के नाम पर धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश किया। थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि इस प्रकरण में जयपुर निवासी अनिल कोठवानी पुत्र रूपचंद कोठवानी, अलवर निवासी पूरणमल पुत्र सुरतमल सिंधी और खैरथल निवासी कुलभूषण पुत्र सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागृह सिरोही से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है।
पांच माह पहले दर्ज हुआ था केस
पुलिस के अनुसार यह मामला करीब साढ़े पांच माह पुराना है। चार मार्च 2025 को आबूरोड निवासी प्रमोद कुमार पुत्र लक्ष्मणदास जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनसे ईनामी राशि के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: अजमेर में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; 33 कार्ड, ज्वेलरी और कार बरामद
पुलिस टीम की भूमिका अहम
गांजा तस्करी मामले में कार्रवाई करने वालों में कांस्टेबल ओमप्रकाश, श्रवण कुमार और बद्रीनाथ शामिल रहे। वहीं धोखाधड़ी मामले की कार्रवाई उपनिरीक्षक भगवानाराम, कांस्टेबल पंकज, हिम्मताराम और सुनील ने की।