सिरोही में दो बच्चे नदी के तेज बहाव में फंस गए। यह मंजर देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि,इस दौरान काफी मशक्कत के बाद बहाव में फंसे दोनों बच्चों को निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बनास नदी में हुई यह घटना अमरापुरी श्मशान घाट एवं आदर्श विधा मंदिर के पास के पास की है। इसमें मालप, पिंडवाड़ा जिला सिरोही निवासी भरत कुमार (17) एवं सुरेश कुमार (17) रविवार को नदी में नहाने उतरे थे। इस दौरान नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। इससे वे दोनों बीच बहाव में फंस गए।
ये भी पढ़ें- jaipur heavy rainfall: जयपुर में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश, देर रात से शुरू हुई झमाझम सुबह तक जारी
मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली
इसकी सूचना मिलते ही आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल, नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चारण एवं शहर पुलिस थाना के एसआई भगवानराम अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से एक बच्चे को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन, दूसरा बच्चा अब भी उसमें फंसा था। ऐसे में उसे बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई। आबूरोड शहर पुलिस थाना का एक जवान नदी में उतरा तथा खासी मशक्कत के बाद बहाव में फंसे बच्चे को बाहर निकालकर लाया। दोनों बच्चों के सुरक्षित बाहर आने पर अधिकारियों एवं मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि दोनों बच्चे नदी में नहाने गए थे लेकिन, वहां अचानक तेज बहाव आने से वे इसमें फंस गए। इसके बाद वे नदी में एक चट्टान पर जाकर खड़े हो गए। दोनों को सुरक्षित बाहर निकालकर घर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bundi : बूंदी में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे में 500 एमएम दर्ज हुई वर्षा; चार लाख लोग प्रभावित