आबूरोड दौरे पर पहुंचे सांसद लुंबाराम चौधरी ने अंबाजी-आबूरोड-तारंगा हिल रेल परियोजना से जुड़े निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं प्रोजेक्ट कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। निर्माण सामग्री की प्रयोग से पूर्व पूरी जांच की जाए और काम को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप समय पर पूर्ण किया जाए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: केशव कुंज से क्या फरमान लाए सीएम भजनलाल? दिल्ली से लौटते ही शुरू हुए जनसुनवाई के दौरे
गौरतलब है कि यह महत्वाकांक्षी रेल परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात है, जिसकी कुल लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी। यह मार्ग गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी धाम से होकर गुजरेगा और इसमें कुल 13 सुरंगें बनाई जाएंगी, जिनकी लंबाई लगभग 13 किलोमीटर होगी। इस मार्ग पर आबूरोड ब्लॉक के सुरपगला गांव के निकट सबसे ऊंचे पुल का भी निर्माण प्रस्तावित है।
परियोजना के तहत आबूरोड ब्लॉक के कुई, चंद्रावती, सियावा सहित अन्य क्षेत्रों को भी रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में इन क्षेत्रों में भूमि समतलीकरण, मिट्टी परीक्षण व अन्य प्रारंभिक कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद आबूरोड, अंबाजी और तारंगा हिल को एक साथ रेल मार्ग से जोड़ा जा सकेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग रही है, ऐसे में यह परियोजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी।