टोंक कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हासिल कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DYSP मृत्युंजय मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि आरोपी फिरोज ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की से दोस्ती की। फिर सोशल मीडिया पर बातचीत करके वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे बहला-फुसलाकर जाल में फंसा लिया।
उसके बाद फिरोज ने अपने दोस्त रिजवान उर्फ राजा और साहिल उर्फ सॉण्डा के सहयोग से दुष्कर्म की साजिश रची। फिर लड़की को सभी साथ मिलकर दो मोटसािकिलों के द्वारा ब्लैक बंजारा होटल के सामने एक कॉलोनी में सुनसान मकान में ले गए। जहां साहिल उर्फ साण्डा व रिजवान उर्फ राजा निगरानी करते रहे और फिरोज ने नाबालिग से दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: मनरेगा के नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल
घटना के बाद डरी सहमी नाबालिग ने परिजनों को पूरी घटना बताई। उसके बाद दुश्मन पीड़िता के परिवार में कोतवाली थाने में नाम से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उसके बाद एसपी राजेश मीणा के निर्देश पर पुलिस ने संज्ञान लिया। फिर कोतवाली एसएचओ भंवरलाल वैष्णव के नेतृत्व में पुलिस थाना और डीएसटी टीम ने मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की और जगह-जगह दबिश दी।
इस कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी काफिला बाजार मालियों की गली निवासी फिरोज खान और साथी रिजवान उर्फ राजा व साहिल उर्फ सॉण्डा को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दुष्कर्म के मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।