टोंक जिले में नशे के सौदागरों पर पुलिस अधीक्षक राजेश मीना के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को जयपुर–कोटा हाईवे 52 पर मेहंदवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाल बिछाकर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक कार से 233 ग्राम चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
कार से मिली 233 ग्राम चरस
मेहंदवास थानाधिकारी ओमप्रकाश टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मेहंदवास कट एनएच-52 पर एक कार पुलिस को देखकर भागने लगी। संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें दो व्यक्ति बैठे पाए गए। तलाशी के दौरान कार से अवैध मादक पदार्थ-233 ग्राम चरस बरामद हुई। जब दोनों से इस मादक पदार्थ को रखने या ले जाने का लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम सरफराज नवाज (33) निवासी ताज कॉलोनी, टोंक बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम शाकिर (35) निवासी जाल का कुआं, रजबन, टोंक बताया। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। कार और चरस को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि तस्करी नेटवर्क की अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला था मनीषा का नोचा हुआ शव: परिजन अस्पताल में दे रहे धरना, अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप
जिले में बढ़ती नशे की गतिविधियां, सामाजिक संगठनों की चिंता
टोंक जिले में नशे का फैलता नेटवर्क लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। देवली, दूनी, आवां, उनियारा, अलीगढ़, टोडारायसिंह और निवाई क्षेत्रों में तस्कर अपना प्रभाव बढ़ा चुके हैं। कई बार नशे की चपेट में आए युवाओं के वीडियो और परिजनों की पीड़ा सामने आ चुकी है। सामाजिक संगठनों ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग बार-बार उठाई है।
आज की पुलिस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है और जिले में नशा नेटवर्क पर नकेल कसने की उम्मीद जगी है।