वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 14 Jul 2021 04:24 PM IST
Himachal Pardesh के chamba जिले में न्याग्रां-बड़ा भंगाल के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन भूस्खलन की जद में आने से रावी नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त मशीन में कोई सवार नहीं था। देखते ही देखते पोकलेन मशीन रावी नदी में जलमग्न हो गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि बजोल गांव में पोकलेन मशीन के भूस्खलन की जद में आने से ठेकेदार को 70 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।