उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेसियों ने शहर के शास्त्री चौक के पास प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में घोड़ा गाड़ी से पहुंचे कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पेट्रोल 100 रुपये पार का बैनर पोस्टर लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।