{"_id":"687f7b19e05e08f459019d1b","slug":"video-panchayati-raj-minister-anirudh-singh-said-jagdeep-dhankhar-is-a-man-of-principles-2025-07-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या कहा, जानिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या कहा, जानिए
शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 22 Jul 2025 05:20 PM IST
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस समारोह के सुबह के सत्र में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें वे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, वे एक अच्छे और असूलों वाले आदमी हैं। उन्होंने इस्तीफे को लेकर व्यक्तिगत कारण बताए हैं, ये वही बेहतर जान सकते हैं। राजनीतिक घटनाक्रम की जो बात की जा रही है, वे इनसे इतने प्रताड़ित थे और उन्होंने अपने असूलों को रखते हुए पद से इस्तीफा देना ही बेहतर समझा। मंत्री ने थुनाग में पंचाती राज के एक प्रशिक्षण संस्थान को बंद करने की अटकलों को लेकर कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गलतफहमी के शिकार हैं। उनके कार्यकाल में थुनाग में पंचायती राज विभाग का प्रशिक्षण केंद्र खोला था। इस संस्थान को बंद नहीं किया जा रहा है, उसके एक क्षतिग्रस्त हुए डंगे के काम का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, इसको लेकर अधिकारियों उसे जल्द तय अवधि में पूरा किया जाएगा, जिससे पीआरटीआई की ट्रेनिंग प्रभावित न हो। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय आज 56वां स्थापना दिवस मना रहा है, यहां से पढ़कर निकले छात्र देश-विदेश में अलग-अलग क्षेत्र में अपना परचम लहारा रहे हैं, इसके लिए विश्वविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। स्थापना दिवस के मौके पर जो पांच शोध अनुसंधान केंद्र खुले है, इसमें निश्चित तौर पर उपयोगी शोध होंगे, शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और समाज व देश के लिए अच्छे कार्य होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।