{"_id":"691c663e3f239f8f760a3a59","slug":"video-abdakaranagara-ma-sarafa-ka-thakana-sa-cara-karana-val-garaha-ka-aatha-shatara-thabca-gae-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबेडकरनगर में सराफ की दुकान से चोरी करने वाले गिरोह के आठ शातिर दबोचे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबेडकरनगर में सराफ की दुकान से चोरी करने वाले गिरोह के आठ शातिर दबोचे गए
अंबेडकरनगर में महरुआ के मंसापुर बाजार में स्थित आभूषण की दुकान में नकबजनी कर 10 लाख रुपये के आभूषण और बसखारी में स्कूल से प्रोजेक्टर व बैटरी चोरी की वारदातों का मंगलवार को पुलिस ने राजफाश किया है। दोनों घटनाओं में चोरी किए गए माल के साथ सात को गिरफ्तार किया गया और एक बाल अपचारी को संरक्षित किया गया है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि महरुआ के औरंगनगर पहितीपुर निवासी मुकेश सोनी की मंसापुर बाजार में रामलखन महेश ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। दो नवंबर की शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। सुबह 10 बजे दुकान का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुए तो सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी खुली थी। दुकान के पिछले हिस्से में सेंध लगाकर घुसे चाेरों ने तिजोरी से करीब 10 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए थे। सीडीआर के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि चोरी का सोना बेवाना के कर्माजगदीशपुर निवासी रामपाल अग्रहरि की दुकान पर बेचा गया है। पुलिस ने जब रामपाल को हिरासत में लेकर सख्त से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बयां कर दी।
इसके बाद पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड अकबरपुर के खरगपुर निवासी विशाल को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि पीठापुर सरैया निवासी राज करन उर्फ करिया और कोड़रा निवासी विवेक कुमार के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर नकब लगाने में इस्तेमाल किया गया सब्बल के अलावा सोने व चांदी के जेवर और 80 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। एसपी ने ने प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र सोनकर और स्वॉट व सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार पांडेय की टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। आरोपी विवेक के खिलाफ तीन और विशाल और राजकरन के खिलाफ एक-एक केस दर्ज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।