{"_id":"693809817dd53b601a03e8f8","slug":"video-video-fada-pavaijanaga-sa-eka-ha-paravara-ka-paca-bmara-eka-rafara-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच बीमार, एक रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच बीमार, एक रेफर
अमेठी सिटी। पूरे गलकटा मजरे ताला गांव में फूड प्वाइजनिंग के चलते सोमवार देर रात एक परिवार के चार लोग व एक चालक बीमार हो गए। सभी को संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में करवाया गया है, जहां एक की हालत गंभीर देख मंगलवार सुबह एम्स रायबरेली रेफर कर दिया।
ब्लॉक अमेठी के पूरे गलकटा मजरे ताला गांव निवासी सत्यदेव तिवारी (63), सुनीता तिवारी (58), जितेंद्र तिवारी (55) और आराधना तिवारी (20) व वाहन चालक श्याम भत्रा (45) सोमवार रात भोजन कर सो गए। सुनीता तिवारी के अनुसार, सोमवार शाम घर में जौ, बाजरा, चना, मटर, कोदो, मक्का आदि की मिक्स रोटी के साथ बैगन आलू का चोखा बना था। उसी दिन मिक्स आटा चक्की से पिसवाकर आया था।
बताया कि वह व उनके पति सत्यदेव, बेटी आराधना, देवर जितेंद्र और चालक श्याम भत्रा ने मिक्स रोटी व चोखा खाया था। शेष घर के दो लोग गेंहू की रोटी व चावल दाल खाए थे। बताया कि मिक्स रोटी व चोखा खाने वाले सभी पांचों लोगों को आधे घंटे बाद से उल्टियां होनी शुरू हो गई। कई बार उल्टी व दस्त जाने के बाद सभी बीमार होकर अचेत हो गए। परिवार के अन्य लोगों ने एंबुलेंस कर्मियों की मदद से रात 11 बजे सभी को संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।
मंगलवार सुबह सत्यदेव और जितेंद्र की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिखा। हालांकि चिकित्सकों ने सत्यदेव की हालत को गंभीर देख रायबरेली एम्स रेफर कर दिया है। शेष चार लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मरीजों का इलाज कर रहे फिजिशियन डॉ. अमित यादव ने बताया कि सभी लोगों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले हैं।
बताया कि चार की हालत ठीक है, सत्यदेव को रायबरेली एम्स रेफर किया गया है। उन्होंने खाने में उबली चीजें खाने, सलाद की सामग्रियों को धोकर तत्काल खाने की सलाह दी है। बासी भोजन नहीं करने व बाहरी फास्ट फूड के सेवन से परहेज करने की बात कही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।