{"_id":"6885eafde92b77a4110d9142","slug":"video-ayathhaya-ma-44-kathara-para-sakashal-sapanana-haii-samakashha-athhakara-ka-pararabhaka-parakashha-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"अयोध्या में 44 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या में 44 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा
अयोध्या में लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा आज 9:30 बजे से 12:30 बजे तक 44 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में 19584 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा और निगरानी के विशेष इंतजाम किए गए थे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा के मद्देनजर क्षेत्र के मुख्य मार्ग के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, व्यस्त चौराहे और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा में तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से वापस लौटे परीक्षार्थियों कहा कि पिछले वर्ष से इस वर्ष की परीक्षा बहुत अच्छी है। पेपर बहुत ही सरल आया था। उम्मीद है कि वह इस परीक्षा में सफल होंगे। आईए जानते हैं क्या कह रहे हैं, परीक्षा देकर वापस लौटने वाले परीक्षार्थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।