{"_id":"67f7be87223c4b236a0231f9","slug":"video-ayathhaya-ma-bugdha-aathalna-ka-tayara-ma-ii-rakasha-calka-saema-yaga-sa-malga-2025-04-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अयोध्या में बड़े आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक, सीएम योगी से मिलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अयोध्या में बड़े आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक, सीएम योगी से मिलेंगे
रामनगरी अयोध्या में ई-रिक्शा चालक बड़े आंदोलन के मूड में हैं। बृहस्पतिवार को अयोध्या ई-रिक्शा कल्याण समिति के बैनर तले ई-रिक्शा चालकों ने बैठक की और आंदोलन की तैयारी पर चर्चा की। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह परिवार समेत लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन ने अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम को जोन वन व जोन टू में बांट रखा है। ई-रिक्शा चालकों को अयोध्या कैंट से अयोध्या धाम में एंट्री नहीं मिल रही है। जब वे अयोध्या धाम में एंट्री करते हैं तो उनका चालान किया जा रहा है। ई-रिक्शा के सारे कागजात सही होने के बावजूद ई-रिक्शा का चालान कर दिया जा रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन के साथ यातायात पुलिस के इस रवैये से नाराज ई रिक्शा चालक बड़े आंदोलन के मूड में हैं। उनकी मांग है कि अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम दोनों एक हैं। जोन एक और जोन दो को समाप्त किया जाए और सभी रिक्शा चालक अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम जा सकें। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह सभी को रोजगार देंगे लेकिन यहां रोजगार छीना जा रहा है क्या यही राम राज्य है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।