{"_id":"688df2e52ec24425e80b37d2","slug":"video-matara-natha-bl-vana-taralyana-dalra-ka-ikanama-bnana-ka-ora-taja-sa-bugdhha-raha-yapa-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंत्री नंदी बोले- वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा यूपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंत्री नंदी बोले- वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा यूपी
लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास का संगम हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बने, इसके लिए उत्तर प्रदेश ठोस कदमों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। सपा और बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश की संज्ञा दी थी। अब उत्तर प्रदेश की छवि दिन प्रतिदिन नए निखार और नई ऊंचाइयों को छू रही है।
उत्तर प्रदेश में तमाम इंडस्ट्री आ रही है। होटल इंडस्ट्री आ रही है। टूरिज्म के बहुत सारे अवसर प्राप्त हो रहे हैं। अयोध्या में होटल को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जा, इस पर विचार किया जा रहा है। किसानों को आज सम्मान राशि दिए जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस दिन से इस देश की बागडोर संभाली है, तब से देश की सेवा कर रहे हैं। 2014 में जब वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में आए थे।
इस देश की जनता, हिंदुस्तान से प्यार करने वाले हर व्यक्ति और हिंदुस्तान को ऊंचाई पर देखने की चाहत रखने वालों ने प्रधानमंत्री को जमकर वोट देकर इस देश की प्रधान कुर्सी पर बैठाया था। प्रधानमंत्री ने एक प्रधान सेवक के रूप में पिछले 11 सालों में इस देश की सेवा की है। निश्चित रूप से आज किसानों को कितनी बड़ी सौगात दी है। अयोध्या, काशी, मथुरा और विंध्याचल कॉरिडोर जैसी तमाम योजनाएं दी हैं। भाजपा ने विकास के साथ विरासत को भी संजोया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।