{"_id":"680b79ba99d9c071c801f857","slug":"video-in-bijnor-kotwali-dehat-a-speeding-car-hit-two-people-who-were-out-for-a-morning-walk-one-died-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिजनौर कोतवाली देहात में तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यक्तियों को मारी टक्कर, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजनौर कोतवाली देहात में तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यक्तियों को मारी टक्कर, एक की मौत
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 25 Apr 2025 05:32 PM IST
कोतवाली देहात तेज रफ्तार जा रही कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी।टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक कार लेकर फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बे से सटे ग्राम पित्तन हेड़ी निवासी सतीश बिश्नोई तथा वीरेंद्र बिश्नोई शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले।जैसे ही वह ग्राम करौंदा पचदू स्थित भट्ठे के पास पहुंचे वैसे ही कोतवाली देहात की ओर से आ रही तेज गति कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतीश बिश्नोई पुत्र रघुवीर सिंह (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वीरेंद्र बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आए जहां चिकित्सकों ने सतीश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया वहीं वीरेंद्र बिश्नोई की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वीरेंद्र बिश्नोई का बिजनौर में निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।मृतक सतीश बिश्नोई कोतवाली देहात में गाड़ी के पार्ट्स की दुकान चलाते थे जबकि वीरेंद्र बिश्नोई की कोतवाली देहात में रेत बजरी की दुकान है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधारपर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।