{"_id":"665091c6c76ccc49d906a557","slug":"video-rahalkhada-vashavavathayalya-ka-chhataravasa-ma-naha-ha-raha-bjal-aaparata-parashana-chhatarao-na-kaya-paratharashana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रावास में नहीं हो रही बिजली आपूर्ति, परेशान छात्राओं ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रावास में नहीं हो रही बिजली आपूर्ति, परेशान छात्राओं ने किया प्रदर्शन
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मैत्रेयी छात्रावास की छात्राओं ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में ट्रिंपिंग के साथ चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है, जिससे पढ़ाई नहीं हो पा रही है। छात्रावास में नाम के सोलर पैनल लगे हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। आक्रोशित छात्राओं ने इसे ठीक कराने और बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से देने की मांग उठाई।
विश्वविद्यालय के छात्रनेता गजेंद्र कुर्मी के नेतृत्व में दोपहर करीब दो बजे बड़ी संख्या में छात्राएं कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचीं। यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि इन दिनों विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। भीषण गर्मी में भी प्रतिदिन चार से पांच घंटे ट्रिपिंग के साथ सप्लाई दी जा रही है। आए दिन कहीं तार टूट जाता है तो कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाता है, जिसे सही कराने में पांच से छह घंटे लग जाते हैं। बिजली आपूर्ति नहीं होने से पीने के पानी की भी किल्लत हो रही है। इन समस्याओं के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास के हर ब्लॉक में सोलर पैनल लगाए गए हैं, लेकिन इन्हें संचालित किया जा रहा है। इनका संचालन करने और विश्वविद्यालय का अलग से पावर हाउस बनाने की मांग की। छात्राओं ने उप कुलसचिव सुनीता यादव को शिकायतपत्र दिया, जिस पर समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान काजल, निदा, अनुराधा, निक्की, गरिमा, शिल्पी, नीलम, शिप्रा, रानी आदि उपस्थित रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।