{"_id":"69283ca795c64bb84207c1ab","slug":"video-seminar-on-constitution-day-students-received-information-about-helpline-services-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"संविधान दिवस पर संगोष्ठी, छात्र-छात्राओं को मिली हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संविधान दिवस पर संगोष्ठी, छात्र-छात्राओं को मिली हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी; VIDEO
संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ अर्पित कर की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्षों और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और न्याय का भरोसा प्रदान करता है।
थाना नौगढ़ से उपनिरीक्षक रघुनाथ यादव और महिला आरक्षी ममता यादव ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें शामिल थीं- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस 108, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं हेतु 102, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, अग्निशमन सेवा 101, और साइबर हेल्पलाइन 1930।सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने सवाल पूछे जिनका समाधान संवादात्मक तरीके से किया गया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृष्ण कुमार, प्रभारी मिशन शक्ति फेज 5.0, ने किया। संगोष्ठी में श्री मनीष राज बावरी, श्री महेंद्र केसरी, श्री कट्टर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।