Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Etawah News
›
Saifai: 'People will always remember him,' says Ram Gopal Yadav on Mulayam Singh Yadav's death anniversary
{"_id":"68e8b89122277c829e0f98ed","slug":"saifai-people-will-always-remember-him-says-ram-gopal-yadav-on-mulayam-singh-yadav-s-death-anniversary-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Saifai: 'लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे' मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर बोले राम गोपाल यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saifai: 'लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे' मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर बोले राम गोपाल यादव
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 10 Oct 2025 01:11 PM IST
Link Copied
समाजवादी आंदोलन के प्रणेता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पूरे सैफई में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही नेताजी की याद में उनके समर्थक, कार्यकर्ता और शुभचिंतक समाधि स्थल पर जुटते रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ सैफई स्थित समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
सुबह करीब 10:30 बजे अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, अभयराम यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव, अनुराग यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक (अंशुल) यादव, आर्यन यादव और कार्तिकेय यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि के बाद अखिलेश यादव समाधि स्थल पर बने मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। वहां से श्रद्धांजलि सभा का संचालन हुआ। प्रदेशभर से आए हजारों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने “नेताजी अमर रहें” और “समाजवाद ज़िंदाबाद” के नारे लगाकर अपने प्रिय नेता के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
करीब 11 बजे मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी परिवार की महिलाओं के साथ मंच पर पहुंचीं। उनके आगमन पर पूरा परिसर भावनाओं से भर गया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को ताकत दी।
राज्यसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, नेताजी ने अपने बलबूते सब कुछ हासिल किया। बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक विचार हैं, जिनकी प्रेरणा पीढ़ियों तक कायम रहेगी।
सैफई की धरती पर आज फिर वही पुराना जोश देखने को मिला — समाजवादी परिवार एकजुट होकर अपने प्रिय नेता को नमन कर रहा था, और हर किसी की आंखों में सिर्फ एक ही भावना थी — “नेताजी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।