{"_id":"67c6e2b440bb40d6d004d770","slug":"video-gonda-hataya-ka-mamal-ma-aarapaya-ka-garafatara-ka-maga-ka-lkara-garamanae-ekajata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Gonda: हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Gonda: हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट
गोंडा देहात कोतवाली के महादेवा पिपरी गांव निवासी पवन तिवारी (22) की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। मंगलवार को परिजनों समेत ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार कराने से इंकार दिया। इसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे। करीब 18 घंटे मान-मनौव्वल के बाद किसी तरह से अंतिम संस्कार कराया गया।
सोमवार देर रात परिजनों व ग्रामीणों ने सोनीगुमटी के पास शव रखकर गोंडा-उतरौला मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान सीओ आनंद कुमार राय व देहात कोतवाल ने तीन घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे किए। साथ ही किसी तरह से जाम खुलवाया जा सका। इसके बाद परिजन शव लेकर पिपरी सागर गांव पहुंचे। मगर तीन घंटे की मियाद पूरी होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद शव रखकर अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई थी।
मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजनों का मान-मनौव्वल शुरू किया। मगर घंटों तक परिजनों के सवालों के जवाब नहीं दे सके। आरोप लगाया कि हत्या के आरोपियों ने पूरे वारदात की लाइव वीडियो बनाया। इसके बाद सोशल मीडियो प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। साथ ही परिवार के एक युवक की 24 घंटे में हत्या की धमकी दी है। ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढाई गई है। साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। जल्द ही दबोच कर ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।