{"_id":"67c45313dc6672cbd20db6a9","slug":"video-gonda-pamaisha-kara-lta-sathara-tahasal-lkhapal-sagha-matara-para-hamal-rajasava-karamaya-ma-aakarasha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Gonda: पैमाइश कर लौटे सदर तहसील लेखपाल संघ मंत्री पर हमला, राजस्व कर्मियों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Gonda: पैमाइश कर लौटे सदर तहसील लेखपाल संघ मंत्री पर हमला, राजस्व कर्मियों में आक्रोश
सदर तहसील के खिरई-खिरवा में रविवार को एसडीएम के आदेश पर तालाब व नवीन परती की जमीन की पैमाइश कर लौट रहे लेखपाल को घेरकर बाइक सवारों ने मोतीगंज के शिवनगर रेलवे क्रासिंग के पास हमला कर दिया। इस दौरान लेखपाल ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। उनके नाक, हाथ व सिर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं, बाइक सवार आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना पर आई मोतीगंज पुलिस ने छानबीन शुरू की है साथ ही फायरिंग के आरोपों से इंकार किया है।
पीड़ित लेखपाल आत्माराम वर्मा ने बताया कि खिरई-खिरवा निवासी पंकज मिश्र ने समाधान दिवस में अधिकारियों से तालाब व नवीन परती की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। रविवार को एसडीएम सदर के आदेश पर राजस्व निरीक्षक मलारी मो. अकलीम, पिपरा भिटौरा लेखपाल नागेंद्र प्रताप और कहोबा चौकी के दो सिपाही के साथ पैमाइश के लिए गए थे। वहां वापस लौटते समय शिवनगर रेलवे क्रासिंग के पास दो बाइकों पर सवार होकर पांच युवकों ने उनकी कार घेरकर रोक लिया। साथ ही घसीटकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। उनके साथी लेखपाल नागेंद्र प्रताप जब तक कुछ समझ पाते इससे पहले उन्हें लहूलुहान कर दिया।
इसके बाद हमलावर बरूआचक रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले। लेखपाल ने बताया कि मुकीम नाम के व्यक्ति की पहचान की है। जबकि मुंह में नकाब पहने होने की वजह से अन्य की पहचान नहीं कर सके। आनन-फानन पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। आरोप लगाया कि इस दौैरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। वहां सूचना पर आईं मोतीगंज प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव ने बताया कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेखपाल के नाक, हाथ व सिर पर चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए बूढ़ादेवर सीएचसी भेजा गया है। लेखपाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की जा रही है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।
राजस्व कर्मियों में आक्रोश, पहुंचे तहसीलदार
सदर तहसील लेखपाल संघ मंंत्री आत्मराम वर्मा पर हमले के बाद वहां राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर हालचाल लिया है। साथ ही कानून-व्यवस्था नाराजगी जताई है। वहीं, सूचना के बाद तहसीलदार सदर रंजन वर्मा ने भी जानकारी ली है। साथ ही बूढ़ादेवर सीएचसी पहुंचकर हालचाल लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम हैै। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।