{"_id":"69036f9ced871d989805d64b","slug":"video-garh-kartik-purnima-fair-and-attended-by-over-five-lakh-devotees-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP: गढ़ का कार्तिक पूर्णिमा मेला, पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डाला पड़ाव, 40 लाख तक पहुंचने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गढ़ का कार्तिक पूर्णिमा मेला, पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डाला पड़ाव, 40 लाख तक पहुंचने की उम्मीद
गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले में आस्था, उमंग और संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई देने लगा है। अब तक मेले में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोगों का ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों से पहुंचने का सिलसिला जारी है। पिछले साल मेले में 35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी, इस बार 40 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। मेला स्थल पर अब चारों तरफ तंबुओं की नगरी दिखाई देने लगी है। सुबह से शाम तक गंगा में स्नान का सिलसिला चल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात है, तो वहीं स्नान घाटों को लेकर प्रशासन सतर्क है। बच्चों से लेकर बड़ों तक चाट-पकौड़ी और कुल्फी के साथ खेल-खिलौने का आनंद ले रहे हैं। हर साल आयोजित होने वाले मेले को लेकर पिछले एक माह से प्रशासन तैयारियां कर रहा था। मंगलवार को शुरू हुआ मेला कार्तिक पूर्णिमा के बाद यानी छह नवंबर तक चलेगा। वहीं, गंगा के दूसरे तट पर तिगरी के घाट पर लगे मेले में भी श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। दूर-दूर के इलाकों से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, मिनी ट्रक, बैलगाड़ी, भैंसा-बुग्गी और अन्य वाहनों से गंगा किनारे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब मेला पूरी तरह भर सा गया है। लाखों श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर लोग पुण्य लाभ कमा रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक के लोग अपने डेरे लगाए हुए हैं। यहां वर्षों से दूर रहे अपने यार-रिश्तेदार भी मिले रहे हैं। एक-दूसरे को डेरों में बुलाकर मेहमाननवाजी की जा रही है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों दावा है कि बुधवार की शाम तक मेले में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। गंगा मेला में श्रद्धालु यहां लगे मेले का पूरा आनंद ले रहे हैं। स्नान के साथ-साथ खाने पीने का भी पूरा स्वाद ले रहे हैं। मेले में सॉफ्टी, जलेबी, पकौड़ी, छोले-भटूरे के स्टालों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ भोर होते ही लगनी शुरू हो जाती है। बृहस्पतिवार की सुबह क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी और दिन भर छाए रहे बादलों ने मेला क्षेत्र में पड़ाव डाल चुके श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है। उन्हें डर है कि यदि बारिश हुई, तो उनके द्वारा लाए गए कपड़ों के टेंट नाकाफी होंगे। ऐसे में श्रद्धालु बारिश से बचाव के लिए तिरपाल खरीद रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र और गंगानगरी ब्रजघाट में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार खान-पान की दुकानों का निरीक्षण कर रही है। बृहस्पतिवार को भी निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो को ढ़क कर रखने, बासी अथवा दूषित खाद्य पदार्थ न बेचने, खाद्य पदार्थो को तैयार करने में गुणवत्तापूर्ण कच्ची सामग्री का ही प्रयोग करने, अखाद्य रंगों का इस्तेमाल न करने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया। इसके अलावा दुकानों पर खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट, लाइसेंस को प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचद, विजय कुमार, शैलेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।