{"_id":"67ae38f5442e181d1b01de02","slug":"video-bike-rider-dies-in-collision-with-vehicle-in-jalaun-two-injured","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जालौन में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान गई, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जालौन में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान गई, दो घायल
शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एट थाना क्षेत्र के सेई गांव निवासी श्याम बिहारी पटेल (40), रामकिशुन पटेल (42) व धम्मू पटेल (35) बाइक से उरई में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक झांसी कानपुर हाईवे स्थित एट थाना क्षेत्र के बिजली घर के पास पहुंची कि अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल भिजवाया। जहां धम्मू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों का इलाज चल रहा है। एट थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।