कानपुर देहात (Kanpur dehat ) राजपुर थाना क्षेत्र के के छोलापुर गांव (Chholapur Village ) में एक मंदिर के पास कच्चे रास्ते की खुदाई (digging the ground ) का काम चल रहा था। खुदाई जेसीबी से हो रही थी। जैसे ही जेसीबी से खुदाई शुरू तो जमीन कुछ टूटने की आवाज़ आई।चालक ने देखा तो उसकी आँखें चमकते हुए सिक्कों पर पड़ी ।सिक्कों ( coinage ) को देखकरउसकी खुली की खुली रह गई ।उसने बिना किसी को बताए ही सिक्के कोअपने पास रख लिया । ज़मीन से सिक्के निकलने की बात जैसे ही फैलकर पुलिस को लगी । पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग।( archeology department) को दी।