लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर देहात रसूलाबाद के पलियाबांस खेड़ा के मजरा हरलाल निवादा के किसान राम बहादुर कुरील ने बीती 29 मई की रात्रि को फाँसी पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। रामबहादुर ने अपनी दो बेटियां कंचन और रूबी की शादी तय कीबथी लेकिन कोरोना महामारी के चलते न तो कोई कमाई हुई और न ही कुछ जुगाड़ हो सका ।जिसके चलते रामबहादुर काफी परेशान रहने लगा और उसने आत्महत्या कर ली।परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने
फिर दोनों बेटियों शादी का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया।
Followed