कासगंज में एक युवक की शादी हुई, ये कोई नई बात नहीं है लेकिन ये शादी सुर्खियों में क्यों है। दरअसल इस गांव में पहली बार किसी दलित युवक की बारात घोड़ी चढ़़कर निकली है। आपको याद होगी कि कुछ महीने पहले गांव के ही दबंगों ने इस बारात को इस वजह से रोक दिया था क्योंकि उन्हें एक दलित युवक का घोड़ी चढ़ना मंजूर नहीं था। लेकिन अब ये युवक दोबारा बारात लेकर निकला है और वो भी घोड़ी पर शान से।