सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Indian Army Soldier' Son Commited Suicide Shot Died By Tamancha

कासगंज: फौजी के बेटे ने खुद को गोली मार उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 27 Jan 2021 03:30 PM IST
विज्ञापन
Indian Army Soldier' Son Commited Suicide Shot Died By Tamancha
demo pic
विज्ञापन
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियावगंज में फौजी के बेटे ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस प्रथम दृष्टया गृह क्लेश मान रही है। इधर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।दरियावगंज निवासी नक्षत्र पाल जम्मू में सैनिक हैं, उनका परिवार गांव में ही रहता है।
Trending Videos


मंगलवार की शाम सभी परिजन खेत पर गए हुए थे। उनका 17 वर्षीय बेटा विकास यादव घर पर था। शाम लगभग पांच बजे घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुन पड़ोसी घर की ओर दौड़े। देखा तो खून से लथपथ विकास जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके समीप एक 315 बोर का तमंचा पड़ा था। युवक के सीने में गोली लगी थी। इसकी सूचना खेत पर काम कर रहे परिजनों को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


आगरा: सेना में भर्ती होने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए कब से शुरू होंगी भर्तियां

परिजन घर पहुंचे और उसे सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर सीओ पटियाली गवेंद्र गौतम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन और ग्रामीण तो घटना का कोई कारण स्पष्ट नहीं कर रहे, लेकिन पुलिस इस घटना का कारण गृह क्लेश मान रही है।
 

मां बोली कुछ नहीं पता
मृतक की मां सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल था। उसका कहना था कि उसके बेटे ने क्यों गोली मारकर जान दे दी। इसका कुछ पता ही नहीं है। क्योंकि परिवार का कोई व्यक्ति घर पर नहीं था। परिवार में कोई कलह नहीं थी।

छह भाई बहन थे विकास
पिता नक्षत्रपाल अभी जम्मू से गांव नहीं पहुंच पाए हैं। नक्षत्र पाल के 6 संतान थी। विकास सबसे बड़ा बेटा था। अब उनके तीन बेटियां और दो बेटे रह गए हैं।

युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तमंचा बरामद कर घटना का स्पष्ट कारण जानने के लिए जांच भी शुरू करा दी गई है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते उसने आत्महत्या की है- गवेंद्र गौतम, सीओ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed