{"_id":"600988d6b3e24b51d42955ee","slug":"corona-vaccination-in-kasganj-today-at-centers","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कासगंज: सात केंद्रों पर 1315 कर्मियों का होगा टीकाकरण, 10 मिनट पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज: सात केंद्रों पर 1315 कर्मियों का होगा टीकाकरण, 10 मिनट पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज
Published by: Abhishek Saxena
Updated Fri, 22 Jan 2021 12:10 AM IST
विज्ञापन
corona vaccine
- फोटो : PTI
विज्ञापन
कासगंज में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हो जाने के बाद शुक्रवार से अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन की खेप भी भेज दी गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि तीन दिन के अभियान के पहले दिन चिह्नित किए गए 2649 कर्मियों में से 1315 कर्मियों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए चिह्नित किए गए कर्मी को एक घंटे पहले बुलाया गया है। पुलिस कर्मी सबसे पहले चिह्नित कर्मी का सूची से मिलान करेगा। सूची में नाम का मिलान करके कर्मी की आईडी चैक होगी। इसके बाद कर्मी को टीकाकरण कक्ष में भेजा जाएगा। जहां दो एएनएम रहेंगी। इसमें से एक एएनएम चयनित कर्मी को वैक्सीन लगाएगी। जबकि दूसरी एएनएम मोबाइल पर कोविन एप पोर्टल पर काले बटन के आगे क्लिक करेगी।
कर्मी को एक कार्ड दिया जाएगा। जिस पर वैक्सीन का नाम व बैच नंबर अंकित किया जाएगा। टीकाकरण के बाद कर्मी को निगरानी कक्ष में ले जाया जाएगा। जहां उसकी 30 मिनट तक निगरानी होगी। यदि कर्मी के द्वारा चक्कर आना, घबराहट, बेचैनी आदि की शिकायत करता है तो चिकित्सक की टीम उसकी जांच करेगी। टीम के पास एक किट रहेगी। इसमें सभी आवश्यक दवा की व्यवस्था रहेगी। जरूरत के हिसाब से उसे दवा दी जाएगी। सोरों व गंजडुंडवारा केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है। जबकि शहर के पांच केंद्रों पर वैक्सीन शुक्रवार को सुबह भेजी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि तीन दिन के अभियान के पहले दिन चिह्नित किए गए 2649 कर्मियों में से 1315 कर्मियों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए चिह्नित किए गए कर्मी को एक घंटे पहले बुलाया गया है। पुलिस कर्मी सबसे पहले चिह्नित कर्मी का सूची से मिलान करेगा। सूची में नाम का मिलान करके कर्मी की आईडी चैक होगी। इसके बाद कर्मी को टीकाकरण कक्ष में भेजा जाएगा। जहां दो एएनएम रहेंगी। इसमें से एक एएनएम चयनित कर्मी को वैक्सीन लगाएगी। जबकि दूसरी एएनएम मोबाइल पर कोविन एप पोर्टल पर काले बटन के आगे क्लिक करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मी को एक कार्ड दिया जाएगा। जिस पर वैक्सीन का नाम व बैच नंबर अंकित किया जाएगा। टीकाकरण के बाद कर्मी को निगरानी कक्ष में ले जाया जाएगा। जहां उसकी 30 मिनट तक निगरानी होगी। यदि कर्मी के द्वारा चक्कर आना, घबराहट, बेचैनी आदि की शिकायत करता है तो चिकित्सक की टीम उसकी जांच करेगी। टीम के पास एक किट रहेगी। इसमें सभी आवश्यक दवा की व्यवस्था रहेगी। जरूरत के हिसाब से उसे दवा दी जाएगी। सोरों व गंजडुंडवारा केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है। जबकि शहर के पांच केंद्रों पर वैक्सीन शुक्रवार को सुबह भेजी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश आदि मौजूद रहे।
10 मिनट पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग
टीकाकरण के लिए चयनित किए गए कर्मी को सत्यापन करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना पड़ेगा। यदि उसका तापमान अधिक होगा तो उसे बिठाया जाएगा। उसकी फिर से थर्मल स्क्रीनिंग होगी। यदि कर्मी का तापमान सही होगा तो उसका टीकाकरण किया जाएगा।
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर, मिशन अस्पताल, कलावती नर्सिंग होम, बिड़ला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा
टीकाकरण के लिए चयनित किए गए कर्मी को सत्यापन करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना पड़ेगा। यदि उसका तापमान अधिक होगा तो उसे बिठाया जाएगा। उसकी फिर से थर्मल स्क्रीनिंग होगी। यदि कर्मी का तापमान सही होगा तो उसका टीकाकरण किया जाएगा।
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर, मिशन अस्पताल, कलावती नर्सिंग होम, बिड़ला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा