{"_id":"683da7cc0cc667b7670e55b1","slug":"video-farmers-submitted-a-memorandum-regarding-various-demands-including-sugarcane-payment-in-lakhimpur-kheri-2025-06-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"लखीमपुर खीरी में गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखीमपुर खीरी में गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन
लखीमपुर खीरी जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में भारतीय किसान यूनियन (अवध) के जिलाध्यक्ष बाबा सर्वजीत सिंह पटेल ने किसानों के साथ धरना दिया। बाद में उन्होंने एक ज्ञापन भी डीएम कार्यालय में सौंपकर तमाम मांगें रखी हैं। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के बकाया मूल्य भुगतान गन्ना खरीद नीति के अनुसार अविलंब कराया जाए, साथ ही आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने पर विचार किया जाए। यदि मृतक के नाम बैंकों का कर्ज है, तो बैंक उस कर्ज को तत्काल मृत व्यक्तियों के वारिसों के नाम स्थानांतरित करें। यदि मृतक के नाम बैंक व डाकखाना में पैसा जमा है, तो बैंक डाकखाना, द्वारा अनेकों प्रकार के कागजात मांगे जाते हैं, ऐसा क्यों इस अव्यवस्था में सुधार करते हुए, जिस प्रकार मृतक व्यक्ति की अचल संपत्ति राजस्व कर्मियों द्वारा जांच कर मृतक व्यक्ति के वारिसानों के नाम दर्ज की जाती है, उसी प्रकार चल संपत्ति भी संबंधित बैंकों व डाकखानों के कर्मचारियों द्वारा जांच कर, मृतक व्यक्ति के वारिसानों के नाम स्थानांतरित की जाए। इसके अलावा विकास खंड लखीमपुर के ग्राम पंचायत महमदपुर महेवा में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क के लिए चकबंदी विभाग द्वारा भूमि छोडी गई है, इस जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापना कराकर पार्क का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।