{"_id":"6978a49247cabb39bd055960","slug":"video-kavi-sammelan-at-kaphara-festival-in-lakhimpur-kheri-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: कफारा महोत्सव में कवि सम्मेलन, कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया भावविभोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: कफारा महोत्सव में कवि सम्मेलन, कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया भावविभोर
लखीमपुर खीरी के कफारा कस्बे के माता आशापूर्णा मंदिर परिसर में कफारा महोत्सव के तहत सोमवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवियों की ओजपूर्ण, हास्य और शृंगार रस से भरपूर रचनाओं ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. रमारमण मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शृंगार रस के कवि नवल सुधांशु ने देशभक्ति से ओतप्रोत पंक्तियां “रंग सारे मिले हर जगह पर, तिरंगे सा कोई नहीं” पढ़कर खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने अयोध्या और श्रीराम पर आधारित रचना “ साक्ष्य सरयू का पानी बने, राम से राम तक की कहानी बने…”से माहौल को भावुक कर दिया। हास्य कवि विकास बौखल ने “पसीने की करो पूजा, गरीब भाग जाएगी” जैसी रचना से श्रोताओं को गुदगुदाया। ओज कवि प्रख्यात मिश्रा ने “चढ़ाओ मिलकर फूल कनवर्जन की अर्थी पर…” पढ़कर ओजस्वी माहौल बनाया। हास्य कवि नरकंकाल ने एसआईआर से जुड़े नाम परिवर्तन पर कटाक्ष किया, जबकि गीतकार कुलदीप कलश ने “एक दूजे के दिल में न घर कर सके लोग…” सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। शायर अमित कैथवार ने “इस प्यार के मौसम का क्या करें” पढ़ा। कवयित्री कृति श्रीवास्तव ने “मन को जीत कर मिटा दे हम हार की रेखा” से श्रोताओं को प्रेरित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।