{"_id":"67d695f1678adfb21d010e0a","slug":"video-huranga-organized-in-nandgaon-in-mathura-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नंदगांव के हुरंगा में प्रेम-पगी लाठियों की बरसात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नंदगांव के हुरंगा में प्रेम-पगी लाठियों की बरसात
कन्हैया की क्रीड़ास्थली नंदगांव में आयोजित हुरंगा में प्रेम और आनंद की वर्षा हुई। परंपरा के अनुसार, नंदगांव की हुरियारिनों ने गिडोह के हुरियारों पर प्रेम-पगी लाठियां बरसाईं। गिडोह के हुरियारे पारंपरिक वेशभूषा में छाजू मोहल्ला से ढप, झांझ, मजीरा और नगाड़ों के साथ गाते-बजाते नंदभवन पहुंचे। यहां गुलाल की वर्षा के बीच होली के रसियाओं का आयोजन हुआ। इसके बाद हुरियारे दाऊ दादा के प्रतीक ध्वज के साथ ज्ञान मोहल्ले से होकर हुरंगा चौक की ओर बढ़े। रास्ते में कस्बे के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर और ठंडाई पिलाकर हुरियारों का स्वागत किया। हुरंगा चौक में पहुंचते ही माहौल उल्लासपूर्ण हो उठा। हुरियारे रणक्षेत्र में जाने वाले योद्धाओं की तरह लकड़ी के हत्थों से स्वयं की रक्षा के लिए तैयार हुए। इसके बाद समाज के इशारे पर हुरियारिनों ने हुरियारों पर लाठियों की बौछार कर दी। एक-एक हुरियारे पर तीन से पांच हुरियारिनों ने ताबड़तोड़ वार किए। यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई गई, जिससे पूरा हुरंगा चौक दाऊ महाराज के जयघोष से गूंज उठा। इस ऐतिहासिक आयोजन का नजारा देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे। अंत में हुरियारों, हुरियारिनों और श्रद्धालुओं ने ब्रज की पावन रज को माथे से लगाया। रविवार को गिडोह में हुरंगे का आयोजन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।