मुजफ्फरनगर से एक सड़क हादसे की दिल दहलाने वाली सीसीटीवी तस्वीर सामने आई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला फुटपाथ पर चल रही है कि तभी हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकराती उसे कुचल देती है और दुकान में घुस जाती है। इस बेकाबू कार की चपेट में आने से महिला के साथ ही एक युवक की भी मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार चारों व्यक्ति हादसे में बच गए और कार छोड़कर तुरंत ही मौके से भाग निकले। पुलिस अब सीसीटीवी वीडियो के जरिए उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।