{"_id":"6909d2b49102f6720a05de37","slug":"video-video-rayabral-bhagatana-na-hana-sa-parashana-aasha-bhao-oura-saganaya-na-kaya-paratharashana-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: रायबरेली: भुगतान न होने से परेशान आशा बहुओं और संगनियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: रायबरेली: भुगतान न होने से परेशान आशा बहुओं और संगनियों ने किया प्रदर्शन
खीरों (रायबरेली)। विकास क्षेत्र खीरों की सभी 60 ग्राम पंचायतों में नियुक्त आशा बहुओं और आशा संगिनी ने बीते जुलाई माह से भुगतान न मिलने से नाराज होकर सीएचसी खीरों परिसर में धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक डॉ भावेश सिंह को सौंपा।
आशा संगिनी गायत्री श्रीवास्तव , रमा मिश्रा , श्याम दुलारी , रामपती , आशा भानुमती , सुलेखा बाजपेई , मीनाक्षी आदि का कहना है कि बीते जुलाई माह हम लोगो को मिलने वाले 48 मदो में से किसी भी एक मद की प्रोत्साहन राशि और मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे हम लोगों का परिवार भुखमरी की कगार पर है ।
वहीं विभिन्न सरकारी पदों पर सेवाएं दे रहे वेतनभोगी अधिकारियों और कर्मचारियों को यदि किसी महीने वेतन मिलने में देरी हो जाती है तो पूरे प्रदेश में हाहाकार शोरगुल मच जाता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग में अत्यन्त अल्प मानदेय पर रातदिन अपनी सेवाएं देने वाली 158 आशाओं और आठ आशा संगिनी को बीते जुलाई महीने से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली।
आशाएं किस तरह अपनी गुजर बसर कर रही हैं। जबकि विभागीय उच्चाधिकारी आशाओं के मानदेय के भुगतान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि सभी लोग रात दिन अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिए गए मांग पत्र में अवगत कराया कि अविलंब भुगतान न करने पर आज से सभी आशा संगिनी और आशा बहुएं अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रही हैं। शीघ्र हमारी समस्या का समाधान नहीं होने पर पर उक्त आंदोलन पहले जनपद स्तर व बाद में प्रदेश स्तर पर किया जाएगा ।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग व शासन प्रशासन की होगी । सीएचसी अधीक्षक डॉ भावेश सिंह ने बताया कि आशाओं ने भुगतान न मिलने संबंधी एक ज्ञापन दिया गया है।जिसे उचित माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजकर शीघ्र भुगतान दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।