{"_id":"69315fc8376a78e78c038646","slug":"video-saltanapara-ma-ganana-kasana-sa-ha-raha-atarakata-katata-vathhayaka-na-jataii-narajaga-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"सुल्तानपुर में गन्ना किसानों से हो रही अतिरिक्त कटौती, विधायक ने जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुल्तानपुर में गन्ना किसानों से हो रही अतिरिक्त कटौती, विधायक ने जताई नाराजगी
यूपी के सुल्तानपुर में गन्ना किसानों से की जा रही अतिरिक्त कटौती की शिकायत पर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को पारसपट्टी गन्ना क्रय केंद्र पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की मिझौड़ा स्थित अकबरपुर यूनिट से संबद्ध इस क्रय केंद्र पर प्रति ट्राली एक कुंतल अतिरिक्त कटौती की शिकायत लगातार की जा रही थी।
सूचना पर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय मोतिगरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर डींगुरपुर बनकेगांव स्थित पारसपट्टी गन्ना क्रय केंद्र पहुंचे। उन्होंने केंद्र पर मौजूद उघड़पुर भटपुरा निवासी रामबोध शर्मा, जय प्रकाश सिंह, रामचेत, उघड़पुर सकरवारी निवासी छोटे कुंवर सिंह, मोतिगरपुर निवासी राम शिरोमणि पाण्डेय व विक्रमाजीत पांडेय सहित दर्जनों किसानों की बात विस्तार से सुनी।
कांटा क्लर्क विनोद सिंह ने स्वयं विधायक व किसानों के सामने किसानों से की जा रही अतिरिक्त कटौती की बात स्वीकार की। उन्होंने भविष्य में किसी प्रकार की कटौती न करने का आश्वासन दिया। विधायक ने डीएम कुमार हर्ष से फोन पर वार्ता की। उन्होंने डीएम से तय दर से अधिक की गई कटौती पर कठोर कार्रवाई करने और किसानों के साथ हो रहे इस आर्थिक नुकसान को तत्काल रोकने की मांग की। इसके बाद विधायक ने डीएम सुल्तानपुर से फोन पर अकबरपुर चीनी मिल के जीएम से वार्ता कर पारसपट्टी सहित अन्य सभी क्रय केंद्रों पर अवैध कटौती तत्काल बंद कराने के निर्देश दिलवाए।
विधायक ने स्पष्ट कहा कि किसान की एक-एक पाई सुरक्षित रहे। अतिरिक्त कटौती किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भी भरोसा दिलाया कि अब तक किसानों से जो भी अतिरिक्त कटौती की गई है, उसे उनके खातों में वापस जमा कराया जाएगा। डीएम कुमार हर्ष ने पूरी जांच कराने और समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।