{"_id":"67825972050868114e08587c","slug":"video-capavatabhajapa-ka-khalfa-canava-lugdhana-para-navaratamana-palkathhayakashha-samata-paca-parata-sa-nashhakasata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंपावत...भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष समेत पांच पार्टी से निष्कासित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंपावत...भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष समेत पांच पार्टी से निष्कासित
नगर निकाय चुनाव में पार्टी से इतर होकर काम करने वाले नेताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाया है। चंपावत में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा और उनकी पत्नी, लोहाघाट में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता और बनबसा में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े रहे दो बूथ अध्यक्षों को छह साल के लिए निष्कासित किया है। बनबसा बूथ अध्यक्ष विजेंद्र कुमार भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरे सनी देवल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। चंपावत में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने नगर निकाय चुनाव में अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है जबकि लोहाघाट में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय के तौर पर पर्चा भर बगावती तेवर दिखाए। दोनों को पार्टी ने मनाने के प्रयास भी किए। आला नेताओं के फोन भी लगातार उन्हें आते रहे, लेकिन उन्होंने मैदान से पीछे नहीं हटने का मन बना लिया। हालांकि उन्होंने अपनी नाराजगी जरूर आला नेताओं के सामने रखी और चुनाव लड़ने की बात कही। वहीं बनबसा में दो बूथ अध्यक्षों को निष्कासित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने बताया कि चंपावत पालिका में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा और उनकी पत्नी ममता वर्मा, लोहाघाट पालिका में पूर्व नपं अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता, बनबसा में बूथ अध्यक्ष सनी देवल, विजेंद्र कुमार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति पर पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। अब इनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।