भारी बारिश की वजह से गंगा उफान पर है। इस दौरान कई कांवडियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया । हरिद्वार की ये तस्वीर देखिए, कैसे उफान पर आई गंगा से इन तीन कांवडियों को रेस्क्यू किया गया। गंगा के बीचों बीच ये कांवडिये फंसे हुए थे, गंगा की तेज लहरों के साथ ये बहते जा रहे थे, लेकिन किसी तरह बचाव दल की टीम ने इन तीन कांवडियों को बाहर निकाला।