उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में यूपी भर से इकट्ठे हुए शिक्षकों ने लखनऊ विधानसभा घेरने की कोशिश की। शिक्षक मानदेय बढ़ाने को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने शिक्षकों को रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गुत्थमगुत्थी के चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।