लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद यूपी में सियासत एक बार फिर से गरमाने लगी है। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मायावती के इस्तीफे पर उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि मायावती इस्तीफा देकर नाटक कर रहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मायावती इसके जरिए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रही हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा श्रीकांत शर्मा ने विधानसभा में मिले विस्फोटक पदार्थ मामले में कहा कि NIA उसकी जांच कर रहा है और जो भी इसमे सम्मिलित पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।