{"_id":"693bd9a80e56f6a9b403a850","slug":"video-a-car-with-uttarakhand-government-written-on-it-was-caught-in-haridwar-three-bullets-were-seized-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"हरिद्वार में उत्तराखंड शासन लिखी कार पकड़ी, तीन बुलेट सीज, 26 चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरिद्वार में उत्तराखंड शासन लिखी कार पकड़ी, तीन बुलेट सीज, 26 चालान
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दुर्गा चौक पर दो घंटे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उत्तराखंड शासन लिखी हुई एक एसयूवी कार को पकड़ा। चालक को फटकार लगाते हुए चालान किया। इसके अलावा पटाखे की आवाज करने वाले साइलेंसर लगाने पर तीन बुलेट बाइक भी सीज कर दी गई। 26 वाहनों के चालान कर 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में चलाए गए अभियान में पुलिस और पीएसी के जवान शामिल रहे। अभियान दोपहर 2:30 बजे शुरू होकर 4:30 बजे तक चला। इस दौरान कुल 305 वाहन चेक किए गए, जिनमें 135 कार व छोटा हाथी व 170 दोपहिया वाहन शामिल थे। इंस्पेक्टर केडी राणा ने बताया कि पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 26 चालान काटे और कुल 11,500 रुपये जुर्माना वसूला। अभियान में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर फर्राटा भर रहे तीन बुलेट मोटरसाइकिलों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। एक कार उत्तराखंड शासन की नाम की अवैध तरीके से पट्टी लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई। नाम पट्टी उतारी गई। 81 पी एक्ट में छह चालान किए गए, जिनसे 1500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। चेकिंग दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।