{"_id":"6757f7fb466e28774808716d","slug":"video-bhamatal-ma-vayaparaya-na-bthaka-ma-athhakaraya-ka-sanaii-kharakhata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भीमताल में व्यापारियों ने बैठक में अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भीमताल में व्यापारियों ने बैठक में अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी
सीएम घोषणा के पांच साल बाद भी भीमताल में पार्किंग निर्माण नहीं होने से व्यापारियों में नाराजगी है। सोमवार को विकास भवन में पार्किंग निर्माण को लेकर हुई बैठक में नाराज व्यापारी जिला प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भड़क उठे। व्यापारियों ने विधायक राम सिंह कैड़ा के सामने प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भीमताल की अनदेखी का आरोप लगाया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी पार्किंग के नाम पर गुमराह करते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्राधिकरण पर स्थानीय लोगों के नक्शे पास कराने में उत्पीड़न का आरोप लगाया। रौतेला ने कहा कि अगर प्राधिकरण ने नक्शा पास करने की प्रक्रिया आसान नहीं की तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। मनोज भट्ट, दिनेश सांगुड़ी, अनिल चनौतिया, पंकज जोशी, रामपाल सिंह गंगोला, नितेश बिष्ट, गौतम मटियाली और रवि कुमार ने मल्लीताल और डांठ में पार्किंग नहीं बनाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भीमताल पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मत्स्य विभाग की चयनित भूमि पर मिट्टी उपयुक्त नहीं पाए जाने की बात कहकर पार्किंग दूसरी जगह बनाने की बात कही थी, जबकि लोनिवि की ओर से मिट्टी उपयुक्त पाई जाने की बात कही जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल नहीं बना पा रहे हैं, जिस कारण पार्किंग नहीं बन रही है। व्यापारी नेता संदीप पांडे ने एलपी इंटर कॉलेज के मैदान में बच्चों का ख्याल रखते हुए पार्किंग को जिला पंचायत की भूमि पर बनाने को कहा, जिस पर व्यापारियों में बहस हुई और कुछ ने इंटर कॉलेज के मैदान में ही पार्किंग बनाने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने पार्किंग निर्माण की धनराशि जारी होने के बाद भी कार्य नहीं किए जाने और विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने पर बनाने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई। कैड़ा ने कहा कि मल्लीताल, डांठ और तल्लीताल में जल्द पार्किंग का निर्माण किया जाए। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी काम नहीं कर पाए तो वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि एलपी इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग निर्माण के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। बाईपास में मत्स्य विभाग की भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए लोनिवि से डीपीआर ली जाएगी और प्राधिकरण की ओर से पार्किंग का काम किया जाएगा। साथ ही मल्लीताल बाजार में एक निजी भूमि के अलावा सरकारी भूमि का चयन पार्किंग के लिए किया गया है। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने प्राधिकरण और अन्य अधिकारियों से पार्किंग निर्माण को लेकर दो दिन कार्यवाही करने को कहा। बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, नितिन राणा, प्रवीण पटवाल, सुनीता पांडे, केडी जोशी, आशु पाठक, चिराग मेहता, गोपाल कृष्ण भट्ट, महेश जोशी आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।