{"_id":"691174a1bd48945bc500530c","slug":"video-cultural-performances-created-a-stir-at-the-johar-festival-in-haldwani-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"हल्द्वानी में जोहार महोत्सव का दूसरा दिन भी रहा शानदार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाया धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हल्द्वानी में जोहार महोत्सव का दूसरा दिन भी रहा शानदार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाया धूम
हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में दूसरे दिन भी जोहार महोत्सव जारी रहा है। महोत्सव की शुरूआत भाषण जोहारी शौका व्यंजन, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ हुई। इसके बाद दोपहर में मां नैना सांस्कृतिक कला मंच समीति के कलाकारों ने अपने गीत व नाच की प्रस्तुति से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। रविवार को आयोजन स्थल में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मेले में विभिन्न प्रकार के लगे स्टॉल लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र रहे। मेले में गर्म कपड़े, पहाड़ी दालों की खरीदारी करने के साथ लोग अपने परिवार के साथ महोत्सव का लुत्फ लेते दिखे। प्रतियोगिता के बाद दोपहर में हुए रंगारंग कार्यक्रम में पी जाए ठंडो पानी पी जाए... गीत पर दर्शक झूम उठे। सबसे पहले हुई भाषण प्रतियोगिता में पुलकित पांगती पहले , हितिशा जंगपांगती दूसरे, दिव्यांशी जंगपांगी तीसरे, पावनी चौथे और पांचवे स्थान पर प्रियोम बर्फाल रहे। वहीं चित्रकला स्पर्धा में नर्सरी से कक्षा नौवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा एक में भाविका जंगापांगी पहला, लावण्या राणा दूसरा , हितिशा तीसरा और पावनी लस्पाल ने चौथा स्थान हासिल किया। कक्षा दो से पांच तक में इशिता पांगती, नमन गनघरिया, लक्षिता मर्तोलिया, कृतिका मर्तोलिया ने चौथे स्थान पर रही। छह से नौवीं तक की कक्षा में अनिका रावत ने पहला, सार्थक मर्तोलिया दूसरे, वैभव पांगती तीसरे और आरव पांगती चौथा स्थान हासिल किया। बच्चों की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में देविका मर्ताेलिया पहले, नमन गनघरिया दूसरे, लक्षीता मर्तोलिया, कृतिका मर्तोलिया ने चौथा स्थान पर रही।रात्रि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित हृदेश और बंशीधर भगत अतिथि रहे। मुख्य अतिथि के आगमन के बाद रात के कार्यक्रमों की शुरू हुए। जिसमें शोका कलाकारों का एक व सामूहिक गीत सुनने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रात के कार्यक्रम में गणेश मर्तोलिया, रूचि जंगपांगती, लोक गायिका हेमंती देवी और नेपाली लोक गायिका शांति श्री परिहार ने लोगों के लिए अपनी प्रस्तुति दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।