{"_id":"69117b554caa0166b50a94a8","slug":"video-silver-jubilee-of-uttarakhand-foundation-day-celebrated-with-enthusiasm-in-pithoragarh-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"पिथौरागढ़ में उत्साह के साथ मनाई गई राज्य स्थापना की रजत जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिथौरागढ़ में उत्साह के साथ मनाई गई राज्य स्थापना की रजत जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
पिथौरागढ़ में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिले भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर संस्कृति के रंग बिखेरे। मुख्य कार्यक्रम नगर के रामलीला मैदान में हुआ इसका शुभारंभ दायित्वधारी अशोक नबियाल और डीएम आशीष भटगांई ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। रं समुदाय के लोगों ने डीएम को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर इन्हें सम्मानित किया। दायित्वधारी अशोक सिंह नबियाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बदिलान और त्याग से यह राज्य हमें मिला है। सभी राज्य आंदोलनकारियों को नमन है। डीएम आशीष भटगांई ने कहा रजत जयंती की सभी को शुभकामना दी। कहा कि राज्य स्थापना दिवस राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष को याद दिलाता है। राज्य आंदोलनकारियों के प्रयासों से हर राज्य का निर्माण संभव हुआ। कहा राज्य आने वाले समय में प्रगति की नई दिशाएं तय करेगा। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इनका आनंद लेने के लिए दर्शकों की भीड़ रही। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के चेक भी दिए गए। यहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के अभिभाषण को भी सुना। इस मौके पर सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एडीएम योगेंद्र सिंह, पीडी आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी और लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।