{"_id":"675a8ea3072d829dd303d2a7","slug":"video-bjapara-ka-20-gava-ka-jamana-ka-mathatha-hal-karana-ka-maga-kasana-kagarasa-ka-karayakaratao-na-saema-ka-janiapana-bhaja","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बाजपुर के 20 गांवों की जमीन का मुद्दा हल करने की मांग, किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बाजपुर के 20 गांवों की जमीन का मुद्दा हल करने की मांग, किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा
प्रदेश में गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में लिखे बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने 20 गांव की जमीन के मुद्दे का हल निकालने की भी मांग उठाई। बुधवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह ढिल्लन की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एडीएम अशोक कुमार जोशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से लाए जा रहे भू अध्यादेश का एजेंडा किसानों और जनता को स्पष्ट किया जाना चाहिए। किसानों की जमीन को सीलिंग में साढ़े 12 एकड़ से बढ़ाकर 18 एकड़ किया जाए, तभी किसान खुशहाल रहेगा। बाजपुर में 20 गांवों की जमीन के मुद्दे को लेकर किसानों के धरने को 500 दिन से ज्यादा हो गया है। इस मुद्दे को हल किया जाए। मुद्दा अनसुलझा होने से बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग परेशान हैं। कहा कि उत्तराखंड में किसानों का बिजली बिल माफ किया जाए। वर्ग क,ख, ग की जमीनों का मालिकाना हक दिया जाए। वहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, डॉ. गणेश उपाध्याय, मोहन खेड़ा, महिपाल बोरा, राजेंद्र शर्मा, अर्जुन विश्वास आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।