{"_id":"6759a5f35faf41988f0c1af8","slug":"video-up-college-students-got-angry-issue-submitted-memorandum-principal-and-warned-of-agitation","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अब इस बात पर भड़के यूपी काॅलेज के छात्र, प्राचार्य को साैंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अब इस बात पर भड़के यूपी काॅलेज के छात्र, प्राचार्य को साैंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन साैंपा है।
छात्रों की पहली मांग थी कि कॉलेज के सभी छात्रावास पुनः सुचारु रूप से संचालित किए जाए। दूसरी मांग यह थी कि कॉलेज के समृद्ध परंपरा जैसे संध्या वंदन, पीटी (व्यायाम) सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, सफाई प्रतियोगिता, आदि को पुनः सुचारु रूप से संचालित किया जाए। तीसरी मांग थी कि प्राचार्य द्वारा पूर्व और वर्तमान की छात्रों पर किया गया मुकदमा वापस लिया जाए। छात्रों ने कहा कि अगर हमारे मांगों को नहीं माना गया तो हम सभी पूर्व और वर्तमान राजर्षि मानस पुत्र बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, प्राचार्य ने कहा कि हॉस्टल पुराना हो चुका है जर्जर अवस्था में है। फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए अभी हॉस्टल की व्यवस्था नहीं है। सेकंड, थर्ड ईयर व अन्य क्लास के छात्रों के लिए वर्तमान में हमारे यहां हॉस्टल चल रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।