{"_id":"6759c36a7fae32e8250460b2","slug":"video-mp-raised-problem-of-farmers-and-labourers-in-sadan-movement-is-not-heard","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सासंद ने सदन में उठाया किसानों और मजूदरों की समस्या, बोले- आंदोलन को नहीं सुना जा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सासंद ने सदन में उठाया किसानों और मजूदरों की समस्या, बोले- आंदोलन को नहीं सुना जा रहा
सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने बुधवार को लोकसभा में क्षेत्र के मजदूर, किसानों एवं चीनी मिल से जुड़े मजदूरों की समस्याओं को उठाया। सांसद ने कहा कि बलिया व देवरिया जिला के मजदूर किसान और चीनी मिल के मजदूर आंदोलन पर है। देवरिया से सिकंदरपुर एनएस 727 ए और 727 बी मार्ग बनना प्रस्तावित है। इसमें किसानों को यूनिट नहीं माना जा रहा है। इसके परिणाम में किसानों से 2/3 की कटौती की जा रही है। इसके एवज में किसान आंदोलन पर है। इसी तरह से टेक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कानपुर शुगर वर्क चीनी मिल गौरी बाजार लगाई गई। जबकि मिल बिक गई। मजदूरों का 14.73 लाख रुपए से अधिक बकाया है। इससे मजदूर आंदोलन पर है। इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। चीनी का कटेरा कहे जाने वाले जनपद देवरिया में लाल कर्म चंद थापर ने सीता राम शुगर मिल्स बैतालपुर में लगाई, जो बंद पड़ी है। इसे लेकर भी किसान आंदोलन पर है। नई तकनीकी से मिल चलाने की सहमति हुई। जबकि सरकार की ओर से बार बार कहा जाता है कि यह मिल चल जाएगी, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ। जब संसदीय क्षेत्र के किसान, मजदूर आंदोलन पर होंगे तो फिर राजनीति करना बड़ा ही कठीन है। सड़क मार्ग में घर एवं पेड़ गिर रहे है उसका भी मुआवजा नहीं लगाया गया और जो मुआवजा लगाया भी तो गया है तो 101 एयर से अधिक प्लाट बांट कर बना दिया इसमें 2/3 किसानों की कटौती कर दी गई। इसलिए सरकार से मांग करता हूं कि इसे तत्काल संज्ञान में ले और इसपर तुरंत प्रभावी कारवाई करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।