{"_id":"675a8cc6c871d0aa7c0b25b0","slug":"video-parava-vathhayaka-rajakamara-thakaral-ka-parasavarata-kaha-gathha-paraka-ka-asatatava-sa-chhaugdhachhaugdha-brathashata-naha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की प्रेसवार्ता, कहा- गांधी पार्क के अस्तित्व से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की प्रेसवार्ता, कहा- गांधी पार्क के अस्तित्व से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गांधी पार्क सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों का केंद्र है। इस पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने के प्रोजेक्ट का मुखर विरोध के बाद अब इस प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया है, जो सराहनीय फैसला है। कहा कि गांधी पार्क के अस्तित्व से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता में ठुकराल ने कहा कि आरटीआई से मिली जानकारी से सामने आया था कि गांधी पार्क में पार्किंग का निर्माण पर्यावरण और जनहित को देखते हुए अनुकूल नहीं है। उन्होंने यह मुद्दा शासन में उठाने के साथ ही शहर में सिंचाई विभाग, सिब्बल सिनेमा के पास निष्प्रयोज्य पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाने का सुझाव दिया। प्राधिकरण अधिकारियों ने प्रस्ताव को स्थगित करने की बात उनसे कही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि गांधी पार्क के अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश की तो आंदोलन से जवाब दिया जाएगा। वहां पर राजू भुसरी, त्रिलोचन सिंह,संजय ठुकराल, ललित बिष्ट, गोविंद राय, राजवीर सिंह विर्क आदि भी मौजूद थे।
बजट ठिकाने लगाने को हो रहा सही सड़क का डामरीकरण
पूर्व विधायक ठुकराल ने किच्छा बाईपास रोड पर हो रहे नवीनीकरण कार्य पर सवाल उठाए है। कहा कि यह सड़क बिल्कुल ठीक हालत में है लेकिन इसके बावजूद बजट को ठिकाने लगाने के लिए इस सड़क पर पुनः हाॅटमिक्स लेयर डाली जा रही है। कहा कि इसके बजाय बजट का उपयोग ट्रांजिट कैंप, बिंदुखेड़ा या अन्य किसी जर्जर सड़क के निर्माण में कराया जान चाहिए। कहा कि फाजलपुर महरौला में भी 100 एकड़ जमीन को खुर्दबुर्द करने की साजिश रची जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।