सब्सक्राइब करें

खोराबार टाउनशिप-मेडिसिटी योजना: बुलडोजर के आगे लेटीं महिलाएं, बोलीं- पहले हम पर चलाओ फिर मकान पर

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Thu, 13 Jul 2023 12:01 PM IST
विज्ञापन
Khorabar Township Medicity Scheme against protest in gorakhpur
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर जिले में खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लिए अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण को हटाने में जीडीए का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को जीडीए की टीम बुलडोजर से टीनशेड के मकान को ढहाने के बाद जब पक्के मकान की ओर बढ़ी तो महिलाओं ने विरोध में मोर्चा खोल दिया। वे बुलडोजर के आगे लेट गईं। बोलीं कि यदि मकान तोड़ना है तो बुलडोजर पहले हमारे ऊपर चलाओ..। यह देखकर जीडीए के अधिकारी हाथ पैर फूल गए। हालांकि, जीडीए की टीम एहतियात के तौर पर पुलिस और पीएसी को साथ लेकर पहुंची थी। कुछ देर तक महिलाओं का विरोध चलता रहा। कुछ देर तक अधिकारियों और नागरिकों के बीच नोकझोंक भी हुई, विरोध को देख जीडीए की टीम लौट आई।



 

Trending Videos
Khorabar Township Medicity Scheme against protest in gorakhpur
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना। - फोटो : अमर उजाला।

बुधवार की दोपहर करीब 12.40 बजे एसडीएम पीके सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक अभियंता राज बहादुर सहित अन्य लोग पुलिस और पीएसी के साथ खोराबार के पड़ाका चौराहे पर पहुंचे। वहां एक प्लाॅट में बुलडोजर से टीनशेड को ढहा दिया गया। टीम के आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवतियां जुट गईं। टीनशेड ढहाने का विरोध किसी ने नहीं किया, लोग तमाशबीन बने रहे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Khorabar Township Medicity Scheme against protest in gorakhpur
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना। - फोटो : अमर उजाला।

इसके बाद बुलडोजर कैंट थाना क्षेत्र के सिघड़ियां निवासी विमला देवी पत्नी फयानाथ के मकान की तरफ पहुंचा। मकान के गेट पर ताला बंद था। जीडीए के अधिकारियों ने चालक को 1.50 बजे कार्रवाई का निर्देश दिया। चालक ने जैसे ही बुलडोजर चलाया। सबसे पहले बुजुर्ग कौशिल्या देवी आगे आ गईं। इसके बाद एक-एक करके पूनम दुबे, सुनीता वर्मा सहित 50 से अधिक महिलाएं आ गईं। लोगों ने कहा कि मकान में रहने वाले किसी का उपचार कराने लखनऊ गए हैं, इसलिए उनका मकान न तोड़ा जाए। यदि तोड़ना है तो बुलडोजर उनके ऊपर से ले जाएं।

 

Khorabar Township Medicity Scheme against protest in gorakhpur
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना। - फोटो : अमर उजाला।

इसके बाद स्थानीय लोगों और जीडीए अधिकारियों के बीच नोकझोक होने लगी। लोगों ने अधिकारियों को याद दिलाया कि जब आप लोग दो दिन पहले आए थे, तब पक्के मकानों को न तोड़ने का आश्वासन दिया था। अधिकारियों ने बताया कि यह मकान खाली है। इसलिए इसे तोड़ा जाएगा। इस दौरान कुछ लोगों ने मकान तोड़ने के संबंध में आदेश की कॉपी मांगी।

अधिकारियों ने पूछा कि यदि आदेश की कॉपी होगी तो क्या मकान तोड़ने देंगे? इसे लेकर काफी देर तक बातचीत होती रही। बाद में जीडीए अधिकारी फोर्स और बुलडोजर लेकर जंगल सिकरी बाईपास पर चले गए। इस दौरान उनके पीछे-पीछे करीब एक किलोमीटर तक लोग चलते रहे। दोपहर 2.45 बजे तक बुलडोजर के नहीं लौटने पर लोग अपने घर चले गए। हालांकि इसके बाद भी घंटों गहमागहमी बनी रही।

 

विज्ञापन
Khorabar Township Medicity Scheme against protest in gorakhpur
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना। - फोटो : अमर उजाला।

सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति ने जताया विरोध
सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध जताते हुए निंदा की है। बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में बैठक करके क्षेत्र में 550 मकानाें को बचाने की अपील की। पदाधिकारियाें ने कहा कि किसी के मकान को गिराकर दुकान और मकान बनाना मानवहित में नही है। उम्मीद जताई कि जीडीए अधिकारियों को सद्बुद्धि आएगी। इस दौरान पंडित रघुनंदन उपाध्याय, दुर्गेश मिश्र, अजय पांडेय, विद्यापति पाठक, रघुनंदन उपाध्याय, विजय शंकर मिश्र, वीरेंद्र पांडेय, दुर्गेश मिश्र, अनूप कुमार मिश्रा, एडवोकेट योगेंद्र मिश्र, अनूप मिश्र सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed