{"_id":"67446000cda0b551b405e160","slug":"pipeline-damaged-due-to-nh-construction-water-flowing-wastefully-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-141633-2024-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: एनएच निर्माण से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, व्यर्थ बह रहा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: एनएच निर्माण से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, व्यर्थ बह रहा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Published by: शिमला ब्यूरो Updated Tue, 26 Nov 2024 08:59 AM IST
टौणीदेवी (हमीरपुर)। हमीरपुर से सरकाघाट वाया टौणीदेवी और अवाहदेवी बन रहे एनएच तीन का निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। निर्माण कार्य के चलते टौणीदेवी में बिजली बोर्ड के कार्यालय के समीप और बारीं में पेयजल पाइप टूट गई हैं। इससे पेयजल सड़क पर व्यर्थ बह रहा है। पानी के कारण सड़क दलदल में बदल गई हैं, जिससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी संजीव कुमार, पवन कुमार और टपरे पंचायत के उपप्रधान मदन लाल ने बताया कि कई दिनों से पाइपलाइन टूटी है, जिससे लोग परेशान हैं। बारीं में टूटे पाइप के कारण महाड़े गांव के 25-30 घरों में पानी की किल्लत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति विभाग की लापरवाही से समस्या बढ़ रही है। पूर्व प्रधान बबीता चौहान, आशा देवी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बहते पानी के कारण कई लोग फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद तीन महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के अधिकारी से भी इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से टूटी पाइपों को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है ताकि उनका दैनिक जीवन सामान्य हो सके। उधर, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि एनएच निर्माण में जुटी कंपनी को पाइपलाइन की मरम्मत के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।