{"_id":"5a145cb64f1c1b87698bcd2a","slug":"so-far-sp-was-distributing-society-now-to-god-deputy-cm","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अभी तक समाज को बांट रही थी सपा, अब भगवान कोः Deputy CM","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभी तक समाज को बांट रही थी सपा, अब भगवान कोः Deputy CM
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 21 Nov 2017 10:42 PM IST
विज्ञापन
केशव प्रसाद मौर्य
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इटावा केरामलीला मैदान में चुनावी जनसभा में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस में सिर्फ मोदी रोको प्रतियोगिता चल रही है। उन्होने दावा किया कि प्रदेश की 90 फीसदी निकायों में कमल खिलेगा।
Trending Videos
केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर नहीं बल्कि आंधी चल रही है। भाजपा का कार्य विकास करना और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना है। संकल्प पत्र में नगरों का विकास करना, सड़कों को दुरुस्त करना, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाना, पार्कों का सुंदरीकरण करना आदि शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। नगर में भी भाजपा का प्रतिनिधित्व होगा तो विकास ही होगा। पहले प्रदेश में सपा सरकार थी तो केंद्र की लाभकारी योजनाओं का जनता को लाभ नहीं मिल पाता था। मोदी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। वहीं योगी के नेतृत्व में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर पहुंचेगा।
केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हित में बड़े और कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने लोगों से निकाय चुनाव में चेयरमैन व सभासद पद पर उतरे भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
विज्ञापन
केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनता ने सपा की राजनीति को नकार दिया है। अभी तक सपा समाज को बांटने का काम करती रही। अब भगवान को बांटने का काम कर रही है।