सब्सक्राइब करें

यूपी: जनरथ बस पर बदमाशों का धावा, लूटने को बरसाईं ईंटें, ड्राइवर ने बचा लीं बहुत जिंदगियां

डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर Published by: विजय जैन Updated Fri, 07 Feb 2020 09:31 PM IST
विज्ञापन
Driver saved many life in Gorakhpur after miscreants Stones pelted on roadways bus
- फोटो : अमर उजाला

देवरिया से लखनऊ के लिए चली अवध डिपो की जनरथ बस पर कार सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूटने के मकसद से चलती बस पर ईंटें बरसाईं गईं। शीशा तोड़ते हुए ईंट अंदर जाने से दो लोग घायल हो गए। बस पर अचानक ईंट-पत्थर चलने से चीख पुकार मच गई। यात्रियों ने चालक को बस नहीं रोकने दी और चालक भी बचते हुए बस लेकर भागा। आरोपित पीछा करते हुए गोरखपुर शहर तक आ गए लेकिन बस चालक ने साइड नहीं दिया तो वे रुक गए। बस में सवार देवरिया के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत दीक्षित ने घटना की सूचना रात में ही एसएसपी को दी, जिसके बाद कैंट पुलिस ने तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना चौरीचौरा को स्थानांतरित कर दी है।

Trending Videos
Driver saved many life in Gorakhpur after miscreants Stones pelted on roadways bus
जनरथ बस में पथराव से टूटा मोबाइल। - फोटो : अमर उजाला

मामले में देवरिया के बरहज निवासी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने तहरीर दी है। उनके मुताबिक देवरिया से यात्री सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। रात में ग्यारह बजे के करीब चौरीचौरा में बस जाम में फंसी थी। जाम खुलते ही पीछे से कार सवार आ गए और बस को रोकने की कोशिश करने लगे। उनकी नीयत लूट की थी या फिर किसी को मारने की यह तो नहीं पता लेकिन सन्नाटा होते ही वह ताबड़तोड़ ईंटें चलाने लगे। बस का शीशा टूट गया और अंदर बैठा देवरिया का युवक घायल हो गया। इस घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई और सभी लोग सीट के नीचे छिपने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Driver saved many life in Gorakhpur after miscreants Stones pelted on roadways bus
जनरथ बस में पथराव। - फोटो : अमर उजाला
आरोप है कि गोरखपुर शहर की सीमा तक आरोपित आए थे फिर बस चालक ने साइड नहीं दिया तो वहां रुक गए। बस चालक उन्नाव निवासी अवध बिहारी ने गोरखपुर पहुंचने के बाद विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी और रेलवे चौकी पर जाकर जानकारी दी। उधर, एसएसपी के आदेश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे।
 
Driver saved many life in Gorakhpur after miscreants Stones pelted on roadways bus
जनरथ बस के चालक व परिचालक। - फोटो : अमर उजाला

दहशत में गुजरा एक घंटा
आधी रात हुई इस घटना से यात्री दहशत में आ गए थे। एक घंटे तक यात्री परेशान रहे। बस जब रोडवेज पहुंच गई और पुलिस आ गई तब लोगों ने राहत की सांस ली फिर घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया। वहीं दूसरे यात्री निशांत का घर गोरखपुर में होने की वजह से उन्होंने अपने घरवालों को बुला लिया था। उन्हें भी चोटें आई थीं।

रुक-रुककर फेंक रहे थे ईंटें
निशांत ने बताया कि रास्ते में कई बार बस पर ईंटें फेंकी गईं। शीशा टूटने के बाद सभी यात्री सीट के नीचे छिप गए थे। चलती गाड़ी पर ईंट फेंकने का मकसद बस को रोकना ही था लेकिन यात्रियों ने बस नहीं रुकने दी।
 

विज्ञापन
Driver saved many life in Gorakhpur after miscreants Stones pelted on roadways bus
जनरथ बस पर हुए हमले से यात्री डर गए। - फोटो : अमर उजाला
नहीं मिल पाई डायल 112 से मदद
ईंट-पत्थर से शीशा टूटने के बाद परेशान यात्री डायल 112 पर फोन करने लगे। कई यात्रियों का फोन रिसीव हुआ मगर नमस्कार कहने के बाद फोन डिसकनेक्ट हो जा रहा था। अंत में निशांत ने एसएसपी को फोन किया तो पुलिस पहुंच पाई।

कैंट इंस्पेक्टर रवि राय ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक यात्री को हल्की चोट आई थी। बस का एक शीशा टूटा था। घटना चौरीचौरा इलाके की होने की वजह से केस वहीं ट्रांसफर किया जाएगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed